Sat. Sep 21st, 2024

बड़ी खबर राजनांदगांव से- 2 सटोरिये आईपीएल मैंच के चढ़े पुलिस के हत्थे, 8 लाख की सट्टा पट्टी बरामद ,कुल जप्ती हुई रकम 53100 रूपए, देखिये कैसे पकड़े गए आरोपी

राजनांदगांव। जिले में जुआ,सट्टा,आबकारी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन एवं अति0पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह के कुशल नेतृत्व में बड़े सट्टे के कारोबार पर कार्रवाई की गई है। जिसमें आठ लाख की सट्टा पट्टी बरामद की गई है मामला आईपीएल मैच से जुड़ा हुआ है। दरअसल में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के कई जगहो में आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिला कर अवैध धन अर्जित कर रहे है। विभिन्न क्षेत्रो में टीम बनाकर रवाना किया गया। जिसमे सुंदरा गाँव में आईपीएल सट्टा खेला रहे राकेश देवांगन,साकिन चीख़ली और राजेश अग्निहोत्री, साकिन तुलसीपूर को आईपीएल सट्टा खेलाते हुये पाये जाने से 8 लाख की सट्टा पट्टी, नगद रकम 53100 रूपये, 10 नग मोबाईल, 1 लैपटॉप, 2 बाइक जप्त कर चीख़ली चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में चीख़ली चौकी प्रभारी उनि चेतन चंद्राकर, सउनि रविशंकर पैंकरा, प्र. आ. बसंत राउत, रतिराम साहू, आरक्षक अविनाश झा, राकेश ध्रुव, सुशील राउत, विरेंद्र कुमार तथा तकनीकी स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page