जिला सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 10 को बालोद के टाउन हॉल में, देखें कौन कौन होंगे अतिथि

बालोद। जिला सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम 10 फरवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे से बालोद शहर के टाउन हॉल में रखा गया है। समाज के संरक्षक अश्वन बारले व कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल होंगे। अध्यक्षता प्रदेश सतनामी समाज के अध्यक्ष हेमंत सॉंग करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे, विशेष अतिथि के रुप में जनपद सदस्य उर्मिला, डीपिका देशलहरे, संध्या बर्मन, देविका बंजारे, राधेश्याम चेलक, टिकेश्वरी हिना बन्धु होंगे।

अश्वन बारले

संरक्षक व संयोजक बारले ने सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है.

ये हैं समाज के नए पदाधिकारी

ज्ञात हो कि दो हफ्ते पहले जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चुनाव हुआ है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदार थे। तो वहीं अन्य पदों पर आपसी समन्वय बनाकर निर्विरोध चुनाव कराया गया है। अध्यक्ष पद के लिए खास बात यह थी कि एक ही नाम के दो प्रत्याशी थे। जिसमें एक संजय बारले थे तो दूसरा संजय आनंद। जिसमें संजय बारले अध्यक्ष चुने गए। वोटिंग के जरिए यह फैसला हुआ है। कुल 30 मतदाता थे। जिसमें 27 ने मतदान किया। 22 वोट संजय बारले को मिले और पांच वोट संजय आनंद को। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए पांच पद तय किए गए थे। सभी ब्लॉक के हिसाब से एक-एक पद था। जिसमें बालोद से सुनीता मनहर, गुंडरदेही से कमल नारायण टंडन, डौंडीलोहारा से दीपिका देशलहरे, गुरुर से लच्छू राम देशलहरे, डौंडी से पंचराम कोसरे बनाए गए हैं । महासचिव पद पर राजेंद्र कुमार देशलहरे, कोषाध्यक्ष पर गोवर्धन बारले, सचिव संतराम बंजारे चुने गए हैं। संगठन सचिव में भी पांच पद थे। जिसमें बालोद से दिलीप कुमार डहरे,गुंडरदेही से रवि टंडन, गुरूर से शिवकुमारी, डौंडी से सुंदर राम सोनवानी चुने गए। डौंडीलोहारा का पद अभी रिक्त है।

You cannot copy content of this page