वेलेंटाइन डे पर कहीं गिफ्ट के चक्कर में न बन जाए ठगी का शिकार, देखिये ये खबर, बालोद जिला पुलिस ने किया अलर्ट!
बालोद– साइबर ठगों ने टाटा ग्रुप के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो गया है लेकिन इसके पहले ही फ्री में वैलेंटाइन गिफ्ट बांटने का लालच दिया जा रहा है।
टाटा कंपनी के नाम पर साइबर ठग लिंक भेज रहे है , इसके लिए देश भर की अलग अलग इलाके की पुलिस द्वारा इस संबंध में एडवाईजरी जारी किया गया है बालोद जिला पुलिस भी इस संबंध में लोगों को मैसेज कर अलर्ट कर रही है. पुलिस के मुताबिक ठगों ने अपराध का एक नया तरीका इजाद कर, लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है. साइबर ठगों ने देश की कंपनी टाटा ग्रुप के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया है. वेलेन्टाइन डेय के पहले ही फ्री में वैलेंटाइन गिफ्ट बांटने का लालच दिया जा रहा है और जो भी गिफ्ट के लालच में आ रहे हैं और फ्रॉड का शिकार हो रहे है. टाटा ग्रुप ने ट्वीट कर कहा है उनकी कंपनी की तरफ से ऐसे मैसेज या लिंक नहीं भेजे गए हैं. कंपनी ने लोगों को साइबर फ्रॉड से सावधान किया है.
मार्केट में इन दिनों लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप पर टाटा ग्रुप के लोगो का इस्तेमाल कर वैलेंटाइन डे गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है. यह मैसेज तेजी से वायरल भी हो रहा है. वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि कुछ आसान प्रश्नों का उत्तर दीजिए और आकर्षक गिफ्ट पाइए, यह भी कहा जा रहा है कि इसमें भाग लेने वाले मोबाइल फोन तक जीत सकते हैं, लोग टाटा ग्रुप का मैसेज मानकर लिंक पर क्लिक कर दे रहे हैं. लोग जैसे ही अपनी जानकारी लिंक पर शेयर करते हैं, पूरी जानकारी ठगने वाले गिरोह के पास चली जाती है और मिनटों में ही उनका बैंक अकाउंट खाली हो जा रहा है.
पुलिस की सलाह है कि ऑनलाइन गिफ्ट लेने से पहले पूरी तरह से जांच परख लें. सर्च इंजन कस्टमाइजेशन में ऐसे लिंक पहले पायदान पर रहते हैं. इसलिए इन पर अपनी जानकारी साझा करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लें. और मुफ्त में गिफ्ट देने वाले ऑनलाइन शॉपिंग के झांसे में कभी ना फंसें. इस तरह के वायरल मैसेज को बिना पढ़े ही डिलीट कर दें. ऐसे मैसेज या सोशल साइट में कोई लिंक अगर मिल रहा है तो उसे कभी क्लिक ना करें.