कमला भूतड़ा होंगी ग्राम पंचायत करहीभदर की नई सरपंच, हुआ कार्यवाहक सरपंच का चुनाव
बालोद– ग्राम पंचायत करहीभदर में सरपंच ओमकार साहू की हत्या के बाद मामले में सभी आरोपी जेल में हैं वहीं पंचायती काम को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए शुक्रवार को कार्यवाहक सरपंच पद के लिए चुनाव कराया गया। जहां वार्ड-18 की पंच कमला देवी भूतड़ा 10 वोट हासिल कर कार्यवाहक सरपंच चुनी गई। जिसके बाद पूरी विधिवत प्रक्रिया जनपद के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पूरी कराई गई। बता दे कि ग्राम पंचायत करहीभदर में 20 वार्ड हैं। 20 वार्ड के पंचों के द्वारा ही कार्यवाहक सरपंच का चुनाव किया गया हैं। सरपंच पद के लिए 4, कमला देवी भूतड़ा के अलावा 3 अन्य उम्मीदवार नोहर, शिव पटेल एवं शैल बाई कोरटिया शामिल हुए। जहां कमला देवी भूतड़ा को 10, नोहर को 1, शिव पटेल को 3 और शैल बाई कोरटिया को 6 वोट पड़े। इस प्रकार कमला देवी भूतड़ा 4 मतों से विजयी घोषित हुई। 6 माह तक कमला देवी भूतड़ा कार्यवाहक सरपंच के पद पर आसीन रहेंगी। जिसके बाद यहां उपचुनाव सम्पन्न करवाया जायेगा। पहले भी वह 2011 से 2015 तक इस पंचायत की सरपंच रह चुकी हैं।