सेवादल द्वारा किसानों के समर्थन में हरी पट्टी बांधकर सांकेतिक उपवास , भाजपा में जा चुके पार्षद भी कांग्रेस में हुए वापस प्रवेश
गुंडरदेही – आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही द्वारा आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के पुण्यतिथि अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण कर रघुपति राघव राजाराम का गायन किया गया. कांग्रेस सेवादल द्वारा किसानों के समर्थन में हरी पट्टी बांधकर सांकेतिक उपवास किया गया एवं श्री धन्नूलाल मारकंडे(कचांदुर) द्वारा संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद के नेतृत्व एवं कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया गया. जो पहले भाजपा में चले गये थे.
इस अवसर पर बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू,जोन अध्यक्ष डॉ नारायण साहू,सलीम खान,के के राजू चंद्राकर,रवि राय,डॉ प्रज्जवल प्रसन्नो,फैजबख़्स,रिज़वान तिगाला,युगांत चंद्राकर,सेक्टर प्रभारी मानसिंह देशलहरा,रामसेवक निषाद,अनिल कटहरे,तरुण साहू,नीलकंठ टंडन,बलराम अंगारे,तरुण पारकर,डॉ मानसिंह सार्वा,जनपद सदस्य श्रीमति पायल शर्मा, दीपक साहू(बोदल),दीपक साहू(मोखा),
नपं उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर,पार्षद विजय कोरे,एल्डरमैन लक्ष्मी सोनकर,लिखन निषाद,बलराम गुप्ता,पालूराम साहू,राजेन्द्र जैन,दिनेश चंद्राकर,मोंटू चंद्राकर,विजय चंद्राकर,सेवादल मुख्य संगठक चुनुराम चंद्राकर,लाला चंद्राकर,रेवा ठाकुर,सोहन सोनी,हाफिज खान,डोगेन्द्र चंद्राकर,किशन पांड़े,शेख उमर,दयालूराम साहू,श्रीराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.