सावधान – दो जगह मेले से शिक्षिका सहित दो महिलाओं के गले से पार हुआ सोने के जेवर, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
बालोद/दल्लीराजहरा – मेला मड़ाई का दौर चल रहा है ऐसे में भीड़ भाद में चोर भी सक्रिय हो गए हैं पिछले दिनों जहां डौंडी पुलिस चूड़ी बेचने के आड़ में नागपुर क्षेत्र के गिरोह को पकड़ा था जो मोबाइल चुराते थे अब नया मामला महिलाओं के गले से जेवर पार करने वालों का सामने आ रहा है दल्लीराजहरा व डौंडीलोहारा क्षेत्र में ऐसी घटना हो चुकी है जिस पर वहां की पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है
देखिये किन महिलाओं के साथ कैसे हुई है घटना
केस 1
दीप्ती कोसमा निवासी ग्राम चिपरा ने बताया वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं ग्राम चिपरा में देव मंडाई कार्यक्रम आयोजित होने से मंडाई देखने अपने परिवार के देवरानी रेणुका, नंनद धनेश्वरी, चाची उर्मिला बाई ठाकुर, मेरे लडकी रूचिका, लडका अक्षत उम्र 07 वर्ष को साथ में लेकर देव मंडाई घुमने गई थी. मंडाई घुमते समय अपने गले में सोने का 03 तोला मंगलसूत्र पुरानी इस्तेमाली कीमती 45000/- रूपये को पहन कर मंडाई घुम रही थी, मंडाई घुमते समय कोई अज्ञात चोर द्वारा खुले स्थान से मेरे गले में पहने हुए मंगलसूत्र को चोरी कर ले गया.
केस 2
गोदावरी बाई निवासी वार्ड क्र0 21 शास्त्री नगर गुरूद्वारा के पीछे राजहरा ने बताया वह गृहणी का काम करती है 26 जनवरी को घोडा मंदिर के सामने मेला लगा था. वहां पर अपने बहु ओमती साहू और कुसुम साहू के साथ मेला देखने 4.30 बजे गयी थी। वापस घर आ रही थी तब घोडा मंदिर के समाने में देखी कि मेरे गले का मंगलसूत्र जिसमें काला मोती सादा एवं सोने का 10 नग गेहू दाना और जिसमें मंगलसूत्र का लाकेट लगा हुआ है, वजनी करीब 5 ग्राम कीमती 10000 रूपये मेरे गले में नही था. कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था. आसपास पता कि पता नही चलने पर रिपोर्ट करने थाने आई.