बालोद। धरम लाल साहू आयु 74 वर्ष (PWD बालोद के सेवानिवृत हेड क्लर्क) ग्राम ओरमा निवासी का आकस्मिक निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार रविवार 15 दिसंबर को ओरमा मुक्तिधाम में किया गया। वे विजय साहू व लक्ष्मी नारायण साहू के पिताजी व अजीत साहू (एलआईसी) के चाचा थे।