सगाई में कोहंगाटोला आये पुलिस कर्मी का ही मोबाइल किया चोर ने पार


जगन्नाथपुर(जुंगेरा) – ग्राम कोहंगाटोला में एक सगाई समारोह में आये आरक्षक का किसी ने मोबाइल पार कर दिया। रविवार को आरक्षक की शिकायत पर बालोद पुलिस केस दर्ज अज्ञात चोर की तलाश कर रही है। आरक्षक इन्द्रेश कुमार साहू ने बताया वह थल सेना में आरक्षक के पद पर कार्यरत है, जो कि छुट्टी में अपने घर कोलिहामार आया है। 17 जनवरी को मैं कोहंगाटोला में परमेश्वर साहू की बेटी की सगाई के समारोह में सम्मिलित होने गया था। जहां मैं परमेश्वर साहू के घर के आंगन में 07.30 बजे अपने मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी S 8 प्लस कम्पनी का पुराना इस्तमाली जिसका IMEI NO. (1) 357851/08/101187/1 (2) 357852/08/101187/9 जिसमें एयरटेल कम्पनी का सिम नं0 8899710070 लगा हुआ है, कीमती लगभग 10,000/- रूपये को चार्जिंग में लगाकर खाना खाने के लिये बैठा था । खाना खाने के बाद मैं अपने मोबाईल को देखा तो चार्जिंग में लगे हुए स्थान पर नहीं था । आस पास पता तलाश किया पता नहीं चला । किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी का ले गया है।

You cannot copy content of this page