अंधेरी रात बेचने निकला था 12 फिट बाघ की खाल,बेचने वाले को धमतरी पुलिस ने धर दबोचा,बाघ की खाल की कीमत लगभग 40 लाख

दादू सिन्हा, धमतरी । जिले के सिहावा थाना इलाके में सिहावा से नगरी मुख्यमार्ग में पुलिस ने बीते रात्रि को बाघ का खाल और बाइक समेत एक आरोपी को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक बीते रात्रि को कांकेर जिले के आमाबेड़ा निवासी जयराम कावड़े पिता पुनऊराम कावड़े उम्र 28 वर्ष जो वर्तमान में नारायणपुर में रहता था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक में सवार होकर आ रहा है। जिसके पास बाघ का खाल रखा हुआ है। इधर पुलिस मौके की ताक पर थे और जैसे ही मौके पर पहुँचे बाइक और बाघ के खाल के साथ एक को धर दबोचा है। जिसमें आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। बता दे कि बाघ की खाल की कीमत लगभग 40 लाख बताया जा रहा है।

You cannot copy content of this page