गुंडरदेही रेलवे स्टेशन आ रहे सांसद तो प्रस्तावित है डीआरएम का दौरा, चैनगंज से स्टेशन मार्ग पर 1 साल से बंद है स्ट्रीट लाइट, मुद्दा उठाएंगे पूर्व विधायक राय, पढ़िए क्या है पूरा मामला
बालोद/ गुंडरदेही। सांसद मोहन मंडावी द्वारा गुंडरदेही और दल्ली राजहरा के रेलवे स्टेशन में निरीक्षण व अन्य कार्यक्रम 25 जनवरी को होना है। जिसमें रेलवे डीआरएम रायपुर श्याम सुंदर गुप्ता का भी आगमन प्रस्तावित है। गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने बताया कि गुंडरदेही आगमन पर सांसद व डीआरएम के सामने चैनगंज से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर 1 साल से बंद स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने डीआरएम को 12 जनवरी को पत्र भी लिखा था तो वहीं सांसद ने भी इस पर रेलवे को ध्यान देने की बात कही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल को लिखे गए पत्र में पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने कहा है कि रेल यात्रियों एवं नगर वासियों की विशेष मांग पर मात्र एक मार्ग रेलवे क्रॉसिंग चैन गंज से रेलवे स्टेशन पहुंचने का एक सुनिश्चित मार्ग है।
जहां पर आपसे पूर्व में पदस्थ डीआरएम द्वारा विशेष तौर पर 10 दिनों के अंदर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करा दी गई थी। जो विगत 1 साल से रिपेयरिंग के अभाव में बंद है। इस सुविधा को पुनः सुचारु रुप से आम जनता की सुविधा के लिए आपके अधीनस्थ विद्युत विभाग के प्रभारी अधिकारी को निर्देश जारी करने का आदेश जारी करने की कृपा करें। नगर की जनता आपके आभारी रहेंगे।
पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने कहा कि 1 साल से स्ट्रीट लाइट बंद है। जिसे सुधारने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व के डीआरएम ने इसे हमारी मांग पर तत्काल पहल करते हुए लगवाया था। लेकिन अब दूसरे अधिकारी इसे अनदेखा कर रहे हैं। जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह गंभीर मुद्दा है। जिस पर 25 जनवरी को मामला उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जब रेलवे के अफसर निरीक्षण के लिए आते हैं तो तामझाम होता है। लेकिन वर्षो से स्ट्रीट लाइट बंद है इसकी सुध कोई नहीं लेता है। यह कैसी व्यवस्था है? जिस पर उन्होंने डीआरएम को भी पत्र लिखा है और सांसद के जरिए भी मांग रखी है। अब जब 25 जनवरी को डीआरएम खुद आ रहे हैं तो उनके समक्ष भी हम यह मांग प्रत्यक्ष रखेंगे।सांसद ने भी उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही इस पर ध्यान दिया जाएगा।
देखिए 25 को सांसद का क्या क्या है कार्यक्रम
सांसद मोहन मंडावी का रेलवे स्टेशनों की समीक्षा हेतु गुंडरदेही व दल्ली राजहरा में आगमन 25 जनवरी को होगा
कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी का आगमन 25 जनवरी को गुंडरदेही तथा दल्ली राजहरा में हो रहा है। ज्ञात हो कि विशेष रुप से रेलवे स्टेशन गुंडरदेही में दोपहर 12:00 बजे तथा दोपहर 2:30 बजे रेल्वे स्टेशन दल्लीराजहरा मे जनता की सुविधाओं एवं संसाधनों की जानकारी व निरीक्षण तथा विकास कार्यों में दिए फंड का निरीक्षण करेंगे।जिला महामंत्री व सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन ने बताया सांसद यहां रेलवे के उच्च अधिकारियों डी आर एम, इंजीनियर के साथ भेंट कर समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता सांसद से भेंट कर संबंधीत अपनी समस्या व मांगों को रख सकते हैं।