A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय जलजगार महोत्सव धमतरी में देवेंद्र साहू ने बालोद जिले का किया प्रतिनिधित्व बढ़ाया, बालोद जिले का मान सम्मान

बालोद। जल संरक्षण के उद्देश्य से धमतरी में आयोजित जल जगह महोत्सव जिसका मुख्य उद्देश्य जल बचाओ अभियान, जल संरक्षण अभियान, भविष्य में होने वाले जल की कमी को कैसे दूर किया जाए इन सभी चीजों को के लिए लोगों में जागरूकता और युवाओं में जल संरक्षण के महत्व को बताने के लिए यहां धमतरी में आयोजित कार्यक्रम मे देवेंद्र कुमार साहू ने की बालोद जिला का प्रतिनिधित्व किया और जल संरक्षण संबंधी अपने विचारों को वहां रखा जिस पर माक् विधानसभा के माध्यम से जल पर बने नियमों और विधेयकों को विधानसभा स्तर पर पास किया गया जिस पर राज्य से 50 छात्रों ने भाग लिया था और मा क जल संसद विधानसभा के तहत जल संरक्षण की विभिन्न उद्देश्य बताये गए।देवेंद्र साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमने जल संरक्षण और जल महत्ता बातों को सीखने का मौका में किस प्रकार देश में जल की कमी है किन क्षेत्र में आपूर्ति ज्यादा है किन क्षेत्र में कम है और राज्य की विभिन्न क्षेत्रों में जल की समस्याओं को जानने का मौका मिला बहुत सीखने को मिला देश-विदेश अन्य देशों से आए विभिन्न जल संरक्षण के लिए कार्य करने वाले लोगों से मिलकर अनुभव साझा किया बहुत अच्छा लगा और हम आगे भविष्य में युवाओं को जल संरक्षण प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे। यह जल् जगार महोत्सव बहुत ही सराहनीय आयोजन रहा । जिला प्रशासन द्वारा और आगे भी जीवन में ऐसे आयोजन से युवाओं को लाभ मिलेगा। इन्होंने जल संरक्षण भविष्य में जल संरक्षण की प्रति अपना विचार वहां प्रस्तुत किया जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ,उपमुख्यमंत्री अरुण साहू कांकेर सांसद भोजराज नाग और विभिन्न जन प्रतिनिधि की शामिल हुए। देवेंद्र ने बताया इस दौरान देश विदेश अमेरिका जापान आदि जगह से आए जल विशेषज्ञों के द्वारा बताए गए कार्यों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। जल संरक्षण के लिए किस प्रकार से कदम उठाया जाए यहां देश के प्रबुद्ध लोग और विदेश के भी प्रबुद्ध लोगो द्वारा हमें बताया गया।

You cannot copy content of this page