A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

नवरात्रि में आकर्षण का केंद्र बनी चैतन्य देवियों की झांकी

देवरी बंगला। नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज संस्था के तत्वावधान में नया बस स्टैंड के सामने मेन रोड देवरी बंगला में आयोजित “चैतन्य देवियों की भव्य एवं मनोरम झांकी एवं आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी” दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी बहनें राजयोग के अभ्यास से मन एवं बुद्धि को एकाग्र कर देवियों के रूप में स्थिर मुद्रा में विराजित होती हैं। माता जगदम्बा, सरस्वती, लक्ष्मी, वैष्णवी, ब्रह्माकुमारी देवी आदि सभी देवियां परम पिता परमात्मा शिव की रचना है और शिव से शक्तियां प्राप्त करती हैं। इसलिए इन्हें शिव शक्तियां कहा जाता है। द्वितीय एवं तृतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ भ्राता पोषण बनपेला उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा, शिव कुमार धरमगुड़े, पोषण देवांगन सरपंच पसौद, विवेक वैष्णव पत्रकार,टुमन लाल साहू अधिवक्ता, प्रेमलाल साहू ग्राम पटेल देवरी,डोमेन्द्र मण्डावी सरपंच पति एवं ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह झांकी 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन संध्या 6.30बजे से रात्रि 9.30 बजे तक प्रदर्शित की जायेगी।

You cannot copy content of this page