बालोद। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत
विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर
बालोद, 26 सितम्बर 2024
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न पदों (संविदा) पर भर्ती की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के पदांे पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर को कार्यालयीन समय 05.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पे्रषित कर सकते हैं। डाॅ. कन्नौजे ने बताया कि रिक्त पदों एवं भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.balod.gov.in तथा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।