डौंडी लोहारा ब्लॉक में प्राथमिक शिक्षकों का 9 ज़ोन में एफ एल एन समीक्षा बैठक सम्पन्न
डौंडीलोहारा। बच्चों की बुनियादी कौशल शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । एक माह कक्षा संचालन करने के पश्चात बच्चों के अधिगम लक्ष्य को और मजबूती करने के लिए तथा शिक्षकों के क्षमतावर्धन हेतु 9 ज़ोन – डौंडीलोहारा, सम्बलपुर, दुधली, मंगचुआ, भंवरमरा, नाहदा, खेरथाबाजार, फरदफोड़ और घीना केंद्र में 47 संकुल , 231 शाला के 267 शिक्षक एवम 9 जिला स्रोत समूह उपस्थित रहे ।
उक्त समीक्षा बैठक में
पिछले माह में किये गए कार्यों की उपलब्धियां और चुनैतियाँ, नजेश पर चर्चा,वर्ण पहचान,ब्लेंडिंग और 1 से 9 तक की संख्या पहचान पर डेमो, प्रिंट रिच वातावरण में बच्चों को लोगोग्राफी पठन और पढ़ने के प्रति उत्सुकता हो , अभ्यास पुस्तिका के छठवें दिन आकलन कर स्तर अनुसार ट्रैकर भरना, मेरा सफर और अभ्यास पुस्तिका की जांच तथा आगामी कार्ययोजना की रणनीति और क्रियान्वयन पर साझा समझ बनाया गया ।
शिक्षकों द्वारा अपने अनुभव में बताया कि बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता पर पिछले वर्षों से इस बार सभी शालाओं में अभ्यास पुस्तिका,शिक्षक संदर्शिका, और पाठ्यपुस्तक के समन्वय से बच्चों में सीखने सिखाने की गति में वृद्धि हुई है । कक्षा एक के बच्चे वर्ण पहचान, मात्रा पहचान और वर्ण अक्षर को जोड़कर पढ़ना आरम्भ कर दिए हैं ।साथ ही पालक भी शाला से जुड़ पा रहे हैं ।
बैठक में सभी 9 ज़ोन में जिला स्रोत समूह,संकुल समन्वयक और लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से नेमू राम साहू ब्लॉक अकादमिक समन्वयक द्वारा कक्षा संचालन में आ रही चुनौतियों को डेमो करके शिक्षकों के साथ बखूबी समझ स्थापित किया गया ।
बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता पर सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग कक्षा संचालन की गतिविधियों में किया जा रहा है ।
बैठक का संचालन जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी मरकले सर, डी एम सी अनुराग द्विवेदी जी , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा जी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी साहू जी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक दिनेश मालेकर, एल एल एफ से जिला प्रबंधक कृष्णा जी और उत्तम साहू जिला अकादमिक समन्वयक और सर्व संकुल अकादमिक समन्वयक बैठक का अवलोकन एवं सहयोग रहा ।
लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से नेमू राम साहू और मुकुंद राय ब्लॉक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर ने एफ एल एन पर प्रशिक्षण और कक्षा अवलोकन कर सतत शिक्षकों और संकुल अकादमिक समन्वयक का सहयोग और मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह हर माह एफ एल एन पर समीक्षा बैठक आयोजित किया जाएगा । जिससे बच्चों की दक्षता व अधिगम लक्ष्य की प्रप्ति हो सके।