डौंडीलोहारा। नगर पंचायत डौंडीलोहारा आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू को पक्का मकान दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित नगर वासियों के हित में डौंडी लोहारा के युवा नेता गोपी साहू के नेतृत्व में नागरिकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर समस्या समाधान करने कहा गया। जनप्रिय शहर के युवा नेता गोपी नारायण साहू के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सैकड़ो पिड़ित हितग्राहियों की उपस्थिति में नागरिक हित को ध्यान में रखते हुए नगर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग शासकीय भूमि का मालिकाना हक में पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू को ज्ञापन सौंपकर पट्टा दिलाने और प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने की मांग की गई। वार्ड क्रमांक 9 10, 11,12,13 और 14 के शासकीय चट्टान और घास भूमि में 2015 से पूर्व कब्जा कर टूटी फूटी झोपड़ी मकान बनाकर निवास करने वाले पीड़ित हितग्राहियों को मालिकाना हक में पट्टा प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग को लेकर सैकड़ो आम नागरिकों के साथ भाजपा के कद्दावर नेता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू अध्यक्ष जिला भाजपा बालोद को ज्ञापन सौंप कर अति शीघ्र मांग पूरी करते हुए पट्टा देने की मांग की गई। ताकि आम नागरिकों को न्याय मिल सके ।पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन द्वारा और ग्राम पंचायत कालीन एवं नगर पंचायत द्वारा पट्टा प्रदान किया जा चुका है और कुछ स्थानों पर केंद्र सरकार की योजना घर-घर शौचालय का निर्माण भी किया जा चुका है और कई लोगों के पास केंद्र सरकार से बधाई पत्र भी लोगों को प्राप्त हो गया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास बन गया है इसलिए बधाई देने की बात कही गई है। उसे आधार बनाते हुए न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की गई। आगे गोपी साहू ने बताया की संबंधित भूमि का प्रकरण नंबर एक जिला कार्यालय बालोद में लंबित है और दूसरा प्रकरण माननीय एसडीएम कार्यालय डौंडीलोहारा में लंबित है उसे ध्यान में रखकर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शासन प्रशासन द्वारा पट्टा प्रदान करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपने वालों में गोपी साहू के वार्ड नंबर 13 के पार्षद यशोदा भुआर्य विद्या शर्मा उपाध्यक्ष लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के समर्थन पत्र के साथ अनीता सोनी राय सिंह देवांगन संतोष कुमार यादव संजय श्रीवास बुधवार सिंह पूर्णिमा यादव सरस्वती भुआर्य रोहित कतलम लक्ष्मी साहू अंजलि निषाद सीमा नेताम तोरण निषाद लक्ष्मी सोनी टिकेश्वरी निषाद बुधाबाई प्रशांत यादव किरण कोमा मन्नू यादव कुनेती श्रीवास विमला साहू प्रतिमा यादव सांवली बाई निषाद सूर्यकांत बुधारूप राखी शुकालू धन सिंह नेताम मांडवी रेखा निषाद सांवली बाई निषाद सुनीता पटेल बलराम साहू छतरी देवार धनिया बाई दुलारी यादव राखी सारंगपुर राम प्रसाद सोनकर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग पत्र सौंपते हुए न्याय दिलाने की मांग की।