November 21, 2024

कमरौद काँवड़ यात्रा में बालकदास और कुंवारी माता होंगे शामिल, आयोजन 28 जुलाई को

बालोद। छत्तीसगढ़ प्रदेश ग्रामीण अंचल का विशाल समरसता संकल्प कांवड़ यात्रा का आयोजन 28 जुलाई दिन रविवार को होगा। आयोजन समिति के पंकज चौधरी और संदीप साहू ने जानकारी दिया कि हजारों की संख्या मे शिवभक्त काँवड़ यात्रा मे शामिल होगें। जिसमें हिंदुत्व के प्रखर वक्ता महात्यागी बालकदास और मातृशक्ति की कुंवारी माता शामिल होंगी। काँवड़ यात्रा तीन रास्तों से होकर कमरौद पहुंचेगी। ग्राम मटिया अर्जुदा से टिकरी होते हुए कमरौद, खुटेरी से कोड़ेवा धनगांव, चौरेल से कुरदी कमरौद और मटिया से अर्जुन्दा टिकरी परसतरई, परना, डुंडेरा से कमरौद एवं अरौद लाटाबोड जगनाथपुर साकरा से कमरौद तक बोल बम के जयकारे से गूंज उठाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक के महामृत्युजन्य जाप और महाभोग संगीत उत्सव होगा।
कावड़ यात्रा आयोजन समिति के पंकज चौधरी और संदीप साहू ने बताया श्रावण मास क्षेत्र के हजारों शिवभक्तों के द्वारा भक्ति व आराधना के साथ “समरसता संकल्प” कावड़ यात्रा में शामिल होंगे यात्रा लगभग 15 किलो मीटर की होंगी । कावड़ यात्रा में चलित भगवान भोलेनाथ के भजन में महात्यागी बालकदास , कुंवारी माता की यात्रा और शिव भगवान पर आधारित चलित झांकिया व आर्कषक डीजे ढोल, ताशे व कावड़ यात्रियों पर गांव-गांव में ऐतिहासिक पुष्प वर्षा की जायेगी। कावड़ यात्रा में सुप्रसिद्ध भजन शिव भजनों की मनमोहक प्रस्तुति भी होगी ।

You cannot copy content of this page