आदिवासी बहुल ग्राम मड़ियाकटटा स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

नवप्रवेशी को बच्चों गुलाल से टीका लगा कर एवं मीठा खीर पुड़ी खिलाकर स्वागत कर सम्मान किया गया

निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण अतिथियों द्वारा किया गया एवं न्योता भोज आयोजन कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया

शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को सांस्कारिक एवं संस्कारवान कैसे बनाएं ये शिक्षक की जिम्मेदारी: राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर

वृक्षारोपण एक पेड़ मां नाम वृक्षारोपण कर उसके सुरक्षा संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई, मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया गया

डौण्डीलोहारा। आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच कमलेश्वरी टेभुर्ने थे। अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने किया। विशेष अतिथि अश्वनसिंह मण्डावी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा सुखेन्द्र सहारे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शासकीय प्राथमिक शाला फत्ते सिंह ठाकुर गिरिवर सिंह नारद राम भुआर्य प्रधान प्राथमिक कोलियारे के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम मां सरस्वती पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों स्वागत सत्कार किया गया एवं नवप्रवेशी बच्चों कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं छात्र छात्राओं का गुलाल से टीका लगा कर एवं बच्चों का मुंह मीठा खीर पुड़ी खिलाकर स्वागत किया गया। नवप्रवेशी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को सांस्थानिक एवं सांस्कारवान कैसे बनाएं ये शिक्षक की जिम्मेदारी है। लक्ष्य के अनुसार सभी बच्चों का प्रवेश हो गई है। बच्चों को नियमित शाला भेजने पालकों से अपील करते हुए शाला में शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण संरक्षण करना हम सबका सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एवं उनके सुरक्षा संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाई गई।

*मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया गया। महिला स्व-सहायता समूह मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाले समुह द्वारा न्योता भोज आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि उपसरपंच कमलेश्वरी टेभुर्ने बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं गणवेश वितरण किया गया है। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा प्रति विशेष लगाव रखने की जरूरत है। एवं नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर शिक्षक परसराम साहु दिनदयाल अटल नदारद राम भुआर्य सुनील कुमार अलेन्द्र भूमिका मोवाड़े साधना सिन्हा एवं महिला स्व-सहायता समूह अध्यक्ष चन्द्रिका ठाकुर सुख बाई तारम बच्चों के पाठक एवं सभी ग्रामीणों सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page