नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा ने जिला मुख्यालय में मनाया उत्सव
बालोद। बालोद भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल ने तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के शपथ ग्रहण अवसर पर बालोद के शहर के संजारी चौक के मिलेट कैफे परिसर में शपथ ग्रहण समारोह को बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम नागरिक की सहभागिता रही। जैसे ही श्री नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ ली पूरे परिसर में भव्य आतिशबाजी की गई,l
एवं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, ढोलबाजों से वातावरण गूंज गया। उपस्थित कार्यकर्ता एवं लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कांकेर लोकसभा क्षेत्र से बालोद से 4922 की बढ़त होने पर बालोद की जनता का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में वाहन रैली कर सभी चौक चौराहे में भव्य आतिशबाजी कर मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी मनाई। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्तर कलेक्टर सह प्रभारी यशवंत जैन,पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ,कांकेर लोकसभा के सह चुनाव संचालक यज्ञदत्त शर्मा, जिला महामंत्री चेमन देशमुख केसी पवार, कार्यक्रम के प्रभारी अमित चोपड़ा ,सुरेश निर्मलकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीचंद ,मनोहर नहाटा कुलदीप कत्याल, महेंद्र नाहर ,रवि प्रकाश पांडे, पार्षद गण कमलेश सोनी मोहन कलिहारी,राजू पटेल,सरोजिनी डोमन साहू, लिखन साहिरो, पंकज आहूजा दीपक देवांगन, अजय बाफना, विनोद जैन, गिरजेश गुप्ता, अमित दुबे,संतोष पाठक अंबिका यादव मनोज चांडक,हितेश्वरी कौशिक रोहिणी साहू ,प्रीती देशमुख, श्वेता परिहार, नीतू सोनवानी, पूजा जैन,तुलसी यादव ,समीर खान, रौनक कत्याल,राहुल साहू,राज सोनी,राहुल सोनी,नीलेश जैन, शशि साहू दीपक कौशिक आरके शर्मा, रामकुमार दुबे ,विमल साहू मदन सोनबरस, लोकेश साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।