BigBreaking- डौंडीलोहारा अंग्रेजी शराब दुकान से एक लाख 67 हजार रुपये की चोरी, कैमरे के फुटेज में दिख रहे चोर, पुलिस जुटी तलाश में

बालोद/डौंडीलोहारा। बालोद जिले के डौंडीलोहारा अंग्रेजी शराब दुकान से शराब बिक्री की रकम ₹167680 की चोरी हो गई है। यह पूरी घटना शराब दुकान के भीतर लगे कैमरे में कैद हुई है। चोर कहां के हैं, कौन है अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

एक का चेहरा पहचान आ रहा है। लेकिन सुराग नहीं मिला है। बताया जाता है कि शराब दुकान के बाहर का कैमरा खराब है। अंदाजा है कि किसी जानकार व्यक्ति ने वारदात की है, जिसे पता था कि बाहर का कैमरा बंद है। लेकिन भीतर का कैमरा चालू था। जिसमे घटना रिकॉर्ड हुई है।

यह नकबजनी सुबह 3:00 से 4:00 के बीच की है। सुबह 5:00 बजे के बाद इस घटना का पता चला।

जिसके बाद फुटेज निकालकर पुलिस संदेहियों की तलाश में जुट गई है। संदेहियों ने लाल और काले रंग की जैकेट पहना हुआ है। पहचान होने पर 9479192068, 9479192055 फोन/मैसेज कर अवश्य बताएं।
