दुर्ग/उतई। सोहन यादव पिता चेला राम
ग्राम खोपली (उतई ) कक्षा 12 वीं (गणित ) में 91% से उत्तीर्ण होकर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सोहन यादव सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण किया है।गणित में 100 में 100 में अंक प्राप्त किया है।उनकी सफलता की कहानी बहुत ही मार्मिक है।सोहन यादव सुबह उठकर दूध बेचने उतई जाता था।दूध बेचकर स्कूल जाता था।शाम के समय दूध बेचने उतई जाता था । अपने पिता के साथ ऐग रोल दुकान मे रात 9 बजे तक सहयोग करता था ।उसके बाद 10 बजे घर पहुंचकर पढ़ाई करता था। पिता एक राज मिस्त्री का काम करता था। अचानक पिता का तबीयत खराब हो गया ।घर चलाने वाला कोई नही था। भूमिहीन होने के कारण आर्थिक तंगी का समाना करना पड़ता है।पिता जी के इलाज स्वयं की पढ़ाई,घर का खर्च चलाना । विद्यार्थी जीवन के लिए कितना संघर्ष पूर्ण रहा है। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है ।सोहन गरीबी को शिक्षा से अलग समझता है। यदि ईमानदारी व लगन से पढाई करे तो सफलता अवश्य मिलती है। बिना कोचिंग कोई मार्गदर्शन घर में कोई पढ़ा लिखा नही होने के पश्चात 91 प्रतिशत लेकर 12 वी उत्तीर्ण करना। उन विद्यार्थियों के लिए प्ररेणा स्रोत है ।जो छात्र सुविधा होने के बाद सफलता से वंचित रह जाते हैं। सोहन यादव आगे पी ई टी परीक्षा की तैयारी घर पर ही बिना कोचिंग के कर रहा है। वे उनकी तैयारी गूगल से पिछले वर्ष की पेपर व पुराने पुस्तक से स्वयं तैयारी कर रहा है।यदि इस होनहार छात्र को शासन स्तर व समाज सेवी संस्थाएं उनकी आगे की पढ़ाई में मदद करते हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दुर्ग जिला का नाम रौशन करेगा। इसके इस उपलब्धि के लिए उनके माता दीपिका यादव, पिता चेलाराम यादव, नाना-नानी गौकरण दुलौरिन यदु ,रमेश महेश्वरी यदु,नरेश इंद्राणी यदु , नरोत्तम मनोरमा यदु , बड़ी मा बड़े पापा संतोषी मनमोहन यादव,मामी मामा किशन वर्षा यदु ,सुमन सुनेश्वर यदु ने विशेष उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित किये है । यादव समाज को गौरवान्वित करने पर प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष, बसंत यदु रामसिंह यादव,सरोज यदु ,नवीन यदु , हरिराम यदु संतोष यदु , बलराम यादव,रोमशंकर यादव,सहित समाज प्रमुखो ने बधाई प्रेषित किये है।
Related Stories
September 11, 2024