घोघोपुरी सरपंच के घर ही हो गई 55 हजार की चोरी, बाइक, नकदी और जेवरात पार
![](https://dailybalodnews.com/wp-content/uploads/2021/01/06_11_2020-bike_chor.jpg)
गुरुर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम घोघोपुरी के सरपंच लीलाराम सिन्हा के घर बाइक और जेवरात की चोरी हो गई। गुरुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। लीलाराम ने बताया ग्राम पंचायत घोघोपुरी का सरपंच हूं , दिनांक 03.05.2024 के रात्रि करीब 09.30 बजे खाना खाकर सो गये , दिनांक 04.05.2024 प्रात: 04.00 बजे सो कर उठे तो देखा तो घर के सामने मोटर सायकल होण्डा साईन कंपनी क्र. CG 24 L 2794 रखे स्थान पर नहीं था , आसपास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला , फिर उसके बाद घर के अंदर देखा तो एक कमरा का दरवाजा खुला था , कमरा अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुला था , आलमारी में रखे दो जोड़ी चांदी का पायल 10 तोला, तीन जोड़ी चांदी का बिछिया, एक नग सोने का मंगलसुत्र एवं नगदी रकम 5000 रूपये कुल जुमला 55,000 रूपये आलमारी में नहीं था , किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 03.05.2024 एवं 04.05.2024 के दरम्यानी रात्रि में घर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है । आसपास पता तलाश करते रहा एवं पता तलाश एवं घरेलु कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण दिनांक 06.05.2024 को थाना रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं ।