A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

कुसुमकसा में रामजानकी सेवा समिति के द्वारा प्याऊ शुभारंभ

बालोद। राम जानकी सेवा समिति के द्वारा प्याऊ शुभारंभ जनपद सदस्य संजय बैंस के हाथो किया गया। भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी मिले इस उद्देश्य को लेकर प्याऊ का शुभारंभ किया गया। राम जानकी के सदस्य संतोष जैन ने बताया की इस गर्मी में लोगो को राहत देने के लिए सिर्फ ठंडा पानी ही नहीं समय समय पर नींबू पानी और गुड़ पानी की भी व्यवस्था रहेगा। जनपद सदस्य संजय बैस ने शुभारंभ के अवसर पर कहा की सेवा भाव का दूसरा नाम ही राम जानकी सेवा समिति है। आज प्याऊ शुभारंभ कर आम जन मानस के लिए राहत भरा काम है।

समिति के सदस्य किसी गरीब के घर शादी या इलाज कराने से भी पीछे नहीं हटते राम जानकी समिति हर धर्म के काम में सहभागिता निभाती है। मैं सभी राम जानकी सेवा समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं। इस तरह जनता की सेवा करते रहे । इस प्याऊ की सेवा में मुस्लिम समाज के भाई शमशेर खान ने कहा की राम जानकी सेवा समिति जो लोगो के सेवा भाव में हमेशा मदद के लिए खड़ी रहती है इस पुनीत कार्य में हमारा भी समाज राम जानकी सेवा समिति के साथ खड़ा रहेगा । इस अवसर पर राम जानकी के अध्यक्ष गौरी शंकर साहू पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा हितेश गुप्ता पुष्पजीत बैस सरपंच गणेश श्वेता जगत सिन्हा हुकुम पटेल रवि यादव उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page