सतनामी समाज के गुरु बाबा आसाम दास पहुँचे बालोद,विभिन्न गांव में किये जनसंपर्क

बालोद। विगत तीन दिनों से बालोद जिले के विभिन्न गांव में सतनामी समाज के धर्मगुरु जो बाबा गुरु घासीदास जी के सातवें वंश के रूप में जाने जाते हैं श्री आसम दास प्रवास पर है जहां पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री भोजराज नाग जी को समर्थन करने के लिए अपने समाज के बीच जाकर जनमानस को धर्म के प्रति किस प्रकार भाजपा एवं भोजराज नाथ जी चलते हैं इन विषयो को जनता तक पहुंच करके जा कर रहे हैं चर्चा।
जनसंपर्क में गुरु आसान दास जी कहते हैं कि सत्य के मार्ग पर चलकर के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जहां एक और राम जी के लिए काम करते हैं वहीं देश की सुरक्षा संप्रभुता एवं देश को एकता की डोर में बांधने का प्रयास करते हैं जिससे हमारा समाज भी छूटा नहीं है आज सतनामी समाज भी सत्य और विश्वास के साथ हमेशा से साथ दिया है आज समय है कि इस सत्य और विश्वास को देश के प्रधानमंत्री जी को श्री नरेंद्र मोदी जी को बैठाया जाए जिससे कि देश विश्व गुरु के स्थान पर काबिज हो सके। उन्होंने बताया कि कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी सत्य प्रेम और विश्वास के साथ भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा लेकर हिंदुत्व के भावना को जन जन तक पहुंचाना और आदिवासी बैगा होने के साथ ही सनातन धर्म के रक्षक हैं अतः हमारा धर्म भी ऐसे धर्म के रक्षोंको साथ चले आप सब उनको अपना आशीर्वाद जरूर दें और सतनाम का संदेश अपने गांव से जरूर प्रदान करें। इस यात्रा में सतनामी समाज के संरक्षक एवं सांसद के प्रतिनिधि श्री अशवन बारले जी समाज के लोगों के बीच पहुंच रहे हैं उन्होंने बताया कि गुरुदेव आसान दास जी विगत तीन दिनों से बालोद जिले के प्रमुख गांव सिर्री,तमोरा ,सकरौद, देवसरा चैनगंज, केवट नवागांव,झिटीया, डोंडीलोहारा में रायपुरा, कोचेरा, भीमकन्हार, बालोद विधानसभा के अंतर्गत घुमका सांकरा, टेकापार पड़कीभांट कवर ,पलारी आदि गांव में जनसंपर्क किया। इस पूरी जनसंपर्क के दौरान अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डिशोक जांगड़े, टीनेश्वर बघेल,यूवराज मारकंडे, बी एल कुर्रे,विवेक मारकंडे, अश्विनी देशलहरे,दुष्यंत ,चंदन मांडले, सुनीता मनहर, सुनीता बक्शी, केवल चतुर्वेदी, नरेंद्र सोनवानी सहित सामाजिक लोग साथ चल रहे हैं।

You cannot copy content of this page