A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

टीचर्स एसोसिएशन ने मतदान कर्मचारियों के सुविधाओं के लिए की मांग

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न कराने लगे कर्मचारियों को भीषण गर्मी के चलते प्रशिक्षण, सामग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र व मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है!एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रमुख रूप से प्रशिक्षण केंद्र, मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र तथा मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों की सुविधा के लिए शीतल पेयजल व कूलर की व्यवस्था करने, प्रातः सामग्री वितरण पश्चात जल्द मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना करने, मतदान केंद्रों में मतदान दलों के लिए भोजन तैयार करने, पेयजल,पंखे कूलर,आवास व सोने की व्यवस्था आदि की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर पहले से तैयार रखने के निर्देश जारी करने, सामग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र में भोजन व नाश्ते के लिए कैंटीन तथा आवास व स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था, पर्याप्त काउंटर व सामग्री लेने व जमा के प्रक्रिया का सरलीकरण आदि किए जाने की मांग की है! पुरूष मतदान दलों एवं दिव्यांग मतदान दलों के लिए सुविधा के अतिरिक्त संगवारी मतदान दलों व युवा मतदान दलों में शामिल महिला कर्मचारियों के लिए उनके लिए आवश्यक सभी स्तर पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है।

You cannot copy content of this page