भाजपाई बोले जो कांग्रेस कहती थी किसानों का दाना-दाना खरीदेंगे, वह बारदाना तक नही खरीद पा रही

बालोद/गुुरूर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय बैठक गुरुर के स्थानीय भवन भाजपा कार्यालय में रखी गई । प्रभारी के रूप में राकेश छोटू यादव जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालोद और वक्ता के रूप में प्रीतम साहू,पवन साहू उपस्थित हुए। यह बैठक कांग्रेस की किसानों के प्रति रवैया जो आज धान खरीदी में हो रही है उस बड़ी समस्याओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए आगामी 13 जनवरी 2021 को धरना प्रदर्शन के रूप में बड़ा आयोजन कराना है, इस संदर्भ में आयोजित की गई थी।

जिसमें प्रभारी ने बताया कि सरकार धान खरीदी में विफल है। कांग्रेस चुनावी रणनीति के समय उन्होंने कहा था कि किसान का एक एक दाना खरीदा जाएगा लेकिन आज स्थिति यह है धान का दाना तो छोड़ बारदाना खरीदने की भी स्थिति में सरकार नहीं और यह सभी परिस्थितियां किसानों को परेशान करने के लिए सरकार कर रही है। इन सभी बातों को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन की जाएगी। जिसकी जानकारी प्रभारीगण बैठक में जानकारी प्रदान करेंगे। साथ में पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति भाजपा प्रीतम साहू ने इस विषय में अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार पूरी तरीके से विफल हो चुकी है और सरकार सिर्फ नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना बताकर के राज्य के पैसे को बर्बाद कर रही। जबकि किसानों के धान खरीदी के लिए उनको आगामी तैयारी कर लेनी चाहिए थी। लेकिन अपनी विफलता को छुपाने के लिए केंद्र सरकार के ऊपर समस्या को मढ़ देते हैं। ये बात प्रीतम साहू ने रखी। विधानसभा प्रभारी वक्ता के रूप में पवन साहू ने किसानों के हित में बात करते हुए आगामी जो धरना प्रदर्शन होगा, उसे सफल कैसे बनाएं, कैसे किसानों को धरना स्थल तक लाया जाए। वास्तविक में देखने को मिल रहा है, समस्या को कैसे किसानों तक लाया जाए ताकि किसानों को सरकार की विफलता को बता सकें, धान खरीदी में कोई भी तकलीफ ना हो इन सभी बातों को उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से की । साथ ही त्रिलोकी साहू ने भी उद्बोधन में कहा कि आज बेरोजगार परेशान हैं, किसान परेशान है। पहले बालोद एक शांत जिला था लेकिन आज बहुत सारी घटना जिले में भी घटित हो चुकी है। जो कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है । साथ ही बैठक में स्वागत उद्बोधन गुरुर मंडल अध्यक्ष कौशल साहू ने की। आज की बैठक में राकेश यादव बैठक प्रभारी प्रीतम साहू पूर्व विधायक पवन साहू पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा नेता त्रिलोकी साहू, जिला उपाध्यक्ष सुशीला साहू जिला उपाध्यक्ष , वरिष्ठ नेता गुरुर के नंदकिशोर शर्मा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम साहू ,शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर जिले के मंत्री नरेश साहू ,सुरेन्द्र देशमुख मंडल महामंत्री में वीरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा , मेहत्तर नेताम ,नरेंद्र सोनवानी,भुवन साहू,महामंत्री गुरुर,तेजराम साहू, पालक ठाकुर,यदोराम साहू,दुर्गानन्द साहू, हरिकृष्ण गंजिर, ईशाप्रकाश साहू, लखन लाल साहू,टुकेश्वर पांडेय,केशव राम ध्रुव विकाश साहू,संजय साहू, महिला मोर्चा में कुंती सिन्हा, चन्दलता साहू, अनुसुइया ध्रुव सहित 100 से ज्यादा कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।

You cannot copy content of this page