मोदी और विष्णु की गारंटी 1 तारीख को माता बहनों के खाते में 1000 रू.मिल जाएगी: संध्या अजेंद्र साहू
गुरुर। जनपद पंचायत गुरुर की सदस्य श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू ने मीडिया को यह जानकारी दि है कि छत्तीसगढ़ के माता बहनों को जो विधानसभा चुनाव में महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 देने की घोषणा की गई थी वह पिछले माह मार्च महीने से ही शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के तहत सभी माता बहनों को इस माह 1 अप्रैल को ही ₹1000 उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। निश्चित ही छत्तीसगढ़ की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मे मजबूती व उनकी दशा और दिशा बदलने की ओर अग्रसर है। केंद्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार की गारंटी है जो आज माता बहनों की ताकत बनकर हमारे सामने यह योजना लेकर आई है ।आने वाले चुनाव में महिलाओ का सहयोग भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रही है। क्योकि भाजपा ने माताओं का विश्वास जीत लिया है l