शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मनकी (सु) में हुआ न्योता भोज का आयोजन

बालोद। गुरुवार को शा. कन्या उ.मा.वि.अर्जुंदा के व्याख्याता श्री सचिन निषाद के सौजन्य से अपनी माता श्रीमती राधा बाई निषाद के जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मनकी (सुरेगांव ) में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें स्वादिष्ट भोजन के रूप में पूड़ी , मटर पनीर तथा गुलाब जामुन परोसा गया। सभी बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। न्योता भोजन में शाला के शिक्षक वेंकेश्वर निषाद ,श्रीमती ईश्वरी साहू ,श्रीमती सत्या बेलचंदन तथा गोकुल राम आंधिया उपस्थित रहे।
