पीएम श्री शास प्राथमिक शाला डौंडी लोहारा में बच्चे के जन्म दिवस के साथ न्योता भोजन का किया शुभारंभ
बालोद। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोजन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है।
न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।
उसी क्रम में पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला डौंडीलोहारा में एक बच्चे के जन्म दिवस के उपलक्ष में न्योता भोज प्रारंभ कराया गया ।
जिसमें मध्यान भोजन के पूर्व बच्चों को मीठा खिलाकर इसकी शुभारंभ की गई। इसी तारतम्य में कक्षा तीसरी के छात्र तोजल कुमार के जन्मदिवस को उनके पालक की उपस्थिति में विद्यालय परिसर के पूरे बच्चों और शिक्षकों के मध्य हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए शुभकामनाएं दी गई। ज्ञात हो कि तोजल कुमार का जन्मदिन 4 साल बाद आया है। बच्चे के साथ-साथ उनके पालक भी बच्चों के बीच अपने आप को खुश महसुस किये।
संस्था प्रमुख राजेश कुमार लारेन्द्र ने न्यौता भोजन पर कहा कि बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन
यह विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। समुदाय के सदस्य ऐसे अवसरों/त्यौहारों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते हैं। यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।