बालोद। बालोद जिले के ग्राम गुजरा के निवासी नीलिमा श्याम द्वारा निस्वार्थ रूप से गांव में शिक्षा की अलख जगाई जा रही है गांव में उनके द्वारा संसाधनों की कमी के बावजूद भी दीवारों में लेखन इत्यादि के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों को अध्ययन कराया जा रहा है कुछ कार्य से ग्राम गुजरा पहुंचे हिंद सेना को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने नीलिमा के कार्यों की जानकारी ली जहां पर वह नीलिमा के कार्य से प्रभावित हुए और अब नीलिमा की मदद के लिए हिंद सेना सामने आई हैं और उन्हें ब्लैक बोर्ड सहित स्टेशनरी सामग्री भी वितरित की गई है।
नीलिमा के कार्यों से है प्रेरित – तरुण नाथ योगी
हिंद सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि सैकड़ों में ऐसे लोग होते हैं जो कि खुद के बारे में ना सोच कर और उसके बारे में प्राथमिकता से सोचते हैं और नीलिमा उन्हीं में से एक है हम सब उनके कार्यों से काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी मदद को सामने आए हैं उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की मदद से उसके सपनों को पंख मिल पाए तो हमारे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा उन्होंने कहा कि नीलिमा की यह पहल काफी सराहनीय है हम तो यहां से दूर के निवासी हैं परंतु स्थानीय पंच और सरपंचों को भी ऐसे कार्यों को प्रोत्साहन देने आगे आना चाहिए।
मिला सहयोग
गुजरा निवासी नीलिमा श्याम ने हिंद सेना के इस सहयोग का काफी स्वागत किया और उनका आभार भी व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि हिंद सेना के इस मदद से मैं काफी प्रोत्साहित महसूस कर रही हूं और मुझे ऐसे कार्य करने के लिए काफी प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि अब तक मैं गांव में पढ़ाती थी कुछ लोग जानते थे हिंदू सेना ने आकर मेरा मान बढ़ाया है और मैं जरूर उनके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और निरंतर शिक्षा की ज्योत जलाते रहूंगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ग्राम गुजरा में राष्ट्रहित में समर्पित समाज सेवी संगठन हिंद सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी प्रदेश महामंत्री विजय हरदेव,प्रदेश मंत्री अशरार अहमद,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद प्रदेश मीडिया प्रभारी अनीस राजपूत जिला मीडिया प्रभारी मुकेश वाधवानी युवा ब्रिगेड नगर महामंत्री करण सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।