सामाजिक पत्रिका “कान्हा-स्मारिका”का हुआ विमोचन, ठेठवार समाज की बैठक भी हुई, सभापति बने शिव प्रसाद

बालोद- ठेठवार समाज बालोद राज की बैठक एवं पत्रिका विमोचन समारोह ” ठेठवार भवन” गंजपारा, बालोद में हुआ। सभी की उपस्थिति में श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात बैठक विधिवत शुभारंभ हुई। संरक्षक छगन यादव ने सभापति के लिए शिव प्रसाद यादव का नाम प्रस्तावित किया। सभापति एवं पदाधिकारियों के स्वागत के बाद बालोद राज के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने स्वागत भाषण और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि,
कोरोना संकट के बीच उचित समय पर वैवाहिक सूची युक्त सामाजिक पत्रिका कान्हा स्मारिका का चौथा संस्करण छपकर, आज वितरण के लिए उपलब्ध है । यह समाज की बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए आप सभी का सहयोग वंदनीय रहा है, जिसके बल पर हम पत्रिका के प्रकाशन में सफल हो सके हैं। कोरोना संकटकाल में मीटिंग का आयोजन संभव नहीं था तो वेबेक्स से ऑनलाइन मीटिंग के द्वारा हम विचार-विमर्श के लिए जुड़ते रहे हैं और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे हैं।
विज्ञापन के रूप में समाज के शुभचिंतकों से राशि प्राप्त हुई। जिसके फलस्वरूप हम आकर्षक छपाई के बाद भी पत्रिका को समाज के लोगों को लागत से आधे मूल्य पर उपलब्ध कराने में समर्थ हुए हैं। विज्ञापन दाताओं का उनके सकारात्मक सहयोग के लिए ठेठवार समाज बालोद राज हमेशा आभारी रहेगा।
कोरोना संकटकाल में शासन के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक भवन के ऊपर प्रथम तल में आप सभी के मार्गदर्शन से पारदर्शिता एवं मितव्ययिता पूर्वक ,हाल का निर्माण कार्य संपन्न हुआ। अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव ने आह्वान किया कि हम इसी तरह संगठित रहें और समाज को आगे बढ़ाने में सभी अपना महती योगदान देते रहें।
“संरक्षक” छगन यादव ने कहा पत्रिका में समाज से जुड़ी विभिन्न उपयोगी जानकारी दी गई है। अलग-अलग पेपर और व्हाट्सएप में जो जानकारी प्राप्त हुई उसे एक पत्रिका में सावधानीपूर्वक छपवाने में बहुत मेहनत लगती है। दिन रात मेहनत कर इस कार्य में लगे पदाधिकारियों ने बहुत कम समय में पत्रिका छपवाने सफल हुए। जिन-जिन लोगों ने योगदान दिया उनका बहुत -बहुत धन्यवाद। छगन यादव ने भवन में कुछ सुविधा बढ़ाने हेतु कुछ निर्माण कार्य के लिए सुझाव भी दिए।

सलाहकार जीवन यादव ने कान्हा स्मारिका के प्रकाशन पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए अपने उद्बोधन के माध्यम से सामाजिक संगठन को प्रेरित करने के लिए सभा को प्रेरित किए।
समाज के “कोषाध्यक्ष” पवन यादव ने आय- व्यय की विस्तृत जानकारी,समाज के “अंकेक्षक” हिम्मत लाल यादव से ऑडिट कराने के बाद प्रस्तुत किया। प्रथम तल में भवन निर्माण में क्रय समिति द्वारा पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। संपूर्ण भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। प्रत्येक खर्च का विस्तृत ब्यौरा लिखित में सामाजिक सदस्यों के मध्य अवलोकन के लिए रखा।
पुराने दिन को किए याद

सभापति शिव प्रसाद यादव ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा मैं कक्षा पांचवी में पढ़ता था तो पिताजी के साथ सामाजिक वार्षिक अधिवेशन में आता था तो मैंने देखा कि नदी के किनारे आम के पेड़ों के नीचे बैठकर रात भर पेट्रोमैक्स की लाइट में बैठक आयोजित होती थी।
इतने वर्षों बाद हमारे समाज के सर्व सुविधा युक्त भवन में हम मीटिंग एवं अधिवेशन आयोजित करते हैं। हम सभी की एकता,समान विचारधारा तथा परस्पर समन्वय के कारण हम हर कार्य में सफलता अर्जित किए । उन्होंने उपस्थित सदस्यों को महत्वपूर्ण संदेश दिया कि,
पूरे वर्ष भर मीटिंग में हम परस्पर वैचारिक मतभेद के साथ विचार विमर्श करें लेकिन महासभा के दिन हम सब एकता दिखाएं, उस दिन विरोध के स्वर उठेंगे तो हम कमजोर दिखाई देंगे।
कान्हा स्मारिका का विमोचन एवं विज्ञापनदाताओं का हुआ सम्मान
कान्हा स्मारिका के वैवाहिक विशेषांक का विमोचन सभापति शिवप्रसाद यादव द्वारा किया गया। इस यादगार क्षणों के साक्षी उपस्थिति समस्त पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, ग्राम प्रमुख, विज्ञापन दाता और सामाजिक सदस्य बने। इस अवसर पर विज्ञापन दाताओं का सम्मान कान्हा स्मारिका भेंट कर सभापति द्वारा किया गया।
समस्त मंडल अध्यक्षों को पत्रिका वितरित करने दिया गया
कान्हा सम्मारिका सामाजिक बंधुओं के उपलब्ध कराने हेतु सभी 13 मंडल अध्यक्षों सभापति के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक छगन यदु ने सभापति शिवप्रसाद यादव का उनके द्वारा सदैव बहुमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए, विज्ञापन दाताओं का तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त पदाधिकारी अपने आवश्यक कार्यों के बीच समय निकालकर यहां पहुंचते हैं, आप सभी का सक्रिय सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
इस अवसर पर ठेठवार समाज बालोद राज के संरक्षक- छगन यदु, जगदीश यदु, चाणक्य लाल यादव/ अध्यक्ष – नन्दकिशोर यादव/उपाध्यक्ष- अरूण यादव, नरेन्द्र यादव/ महासचिव -पुरुषोत्तम यादव/कोषाध्यक्ष -पवन यादव/सहसचिव -उत्तम यादव/उपकोषाध्यक्ष- रेखराम यादव/ अंकेक्षक- हिम्मत लाल यादव /सलाहकार – जीवन लाल यदु, बंधुलाल यादव, रूपराम यादव/ संगठन मंत्री- छंग्गू लाल यादव,चन्द्रेश कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, रोमलाल यादव, केशवराम यादव, जगदीश यादव/ कार्यालय सचिव -भूधर यादव/भवन प्रभारी- पवन यादव/ मीडिया प्रभारी- बल्देव यादव /विशेष आमंत्रित- सदस्य हीरालाल यादव, शिव प्रसाद यादव, जनक यादव, शिवभजन यादव, कृष्ण कुमार यादव, संतोष यादव, चेतन लाल यादव, जयप्रकाश यादव, अरूण यादव/ मंडल अध्यक्ष – बल्देव यादव, रामस्वरूप यादव, पलाश यादव, सनतकुमार यादव, रुद्रेश कुमार यादव, टेकराम यादव, अशोक यादव, द्वारिका यादव, उमाशंकर यादव, देवशरण यादव, महेश्वर यादव, बालमकुन्द यादव,संतोष यादव ,चैनसिंह यादव, किशोर यदु,, पावर लिफ्टिंग में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित उमेश यादव दल्ली राजहरा,ग्राम प्रमुख राजूलाल यादव, महेश यादव, ओमप्रकाश यादव, झुमक यादव ,समाज सेवक खेमलाल यादव सहित संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव पुरुषोत्तम यादव ने किया।