नए साल के जश्न को लेकर बालोद जिला पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जनता से की गई ये अपील?

बालोद। बालोद जिला पुलिस ने समस्त जनता को आगामी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा के उपाय को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जिनका ध्यान रखकर आप नए साल का जश्न तो मना सकते हैं। साथ ही खुद के जीवन को सुरक्षित भी रख सकते हैं और दूसरों के भी। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि सुरक्षित नव वर्ष आगमन हेतु बालोद पुलिस द्वारा अपील है कि उत्सव स्थलों पर होने वाली भीड़ में सतर्क रहें। सुरक्षित जगह पर सुरक्षित तरीके से नव वर्ष मनाए। शराब पीकर वाहन न चलाएं, उचित समय तक ही ध्वनि यंत्र का उपयोग करें कोलाहल नियमों उल्लंघन करने से बचें। पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में 31st दिसंबर/ नव वर्ष 2024 में मनाएं जाने वाले उत्सव हेतु सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बालोद पुलिस द्वारा महत्त्वपूर्ण सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई है।

बालोद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करता है नए साल के उत्सव में इन बातों का रखें ध्यान :-

निर्धारित समय सीमा पर ही पटाखे का उपयोग करें।सुरक्षित जगह पर सुरक्षित तरीके से नव वर्ष मनाएं। रात्रि में इवेंट स्थल पर पर्याप्त लाइट रहे, भीड़ भाड़ में अपराधिक तत्व से सतर्क रहें।शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठे एवं हेलमेट पहन के गाड़ी चलाएं, तेज गति से वाहन नहीं चलाएं. फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।
कोलाहल नियमों का उल्लंघन न करें। ध्वनि यंत्र का उपयोग निर्धारित डेसिबल पर रखें उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि यंत्र के उपयोग की समय सीमा का पालन करें। डेम या झरने किनारे वाली जगहों पर पिकनिक के लिए न जाएं, भीड़ में बच्चों को संभाल कर रखें। किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम बालोद 94791-91160 पर संपर्क करें।

You cannot copy content of this page