‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में ‘नव चेतना मॉड्यूल पर चर्चा’का आयोजन’’
गुण्डरदेही। शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में नशीली दवाओं के दुरूपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए नवचेतना मॉड्युल पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री डी.एस.सहारे ने छात्र-छात्राओं को नशीली दवाईयों के नकरात्मक प्रभाव को विस्तार से समझाया। उन्होने बताया कि नशीली दवाईयों के दुरूपयोग से गृह कलेश और छोटे बच्चो पर नकारात्मक प्रभाव होता हैं। कार्यक्रम में श्री भूपेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान ने नवचेतना मॉड्यूल से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही इस मॉड्यूल के अनुसार नशीली दवाओं से होने वाली शारीरिक एवं मानसिक क्षति एवं सामाजिक प्रभाव के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को नशीली दवाओं से दूर रहने तथा इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे।