नेमसिंह साहू व्याख्याता ने भारत स्काउट्स गाइड्स छ.ग.राज्य स्तरीय पायनियरिंग कम इस्टीमेशन का प्रशिक्षण कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया
नेमसिंह साहू हिमालय वुड बैज रोवर लीडर ने राज्य स्तरीय पायनियरिंग कम इस्टीमेशन के प्रशिक्षण कोर्स में बालोद जिले का किया प्रतिनिधित्व
बालोद। भारत स्काउट्स गाइड्स छत्तीसगढ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय पायनियरिंग कम ऐस्टीमेशन कोर्स दिनांक 19.12.2023 से 23.12.2023 तक शास.उच्च. माध्य.विद्यालय करंजा भिलाई जिला दुर्ग में आयोजित हुआ , इस शिविर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बालोद के व्याख्याता एवम् हिमालय वुड बैज रोवर स्काउट लीडर नेमसिंह साहू ने बालोद जिले का प्रतिनिधित्व किया, शिविर संचालक श्री अशोक कुमार देशमुख (एलटी रोवर) के दिशा निर्देशन में विभिन्न जिलों से आए हुए कुल 39 प्रतिभागियों ने पांच दिवस तक इस शिविर में स्काउट गाइड के विशेष कोर्स के अंतर्गत पायनियरिंग में टेंट पिचिंग, व्हिपिंग, विभिन्न सोपान की गांठे, स्पेशल गांठ, लेसिंग ,हिचेस का प्रायोगिक ज्ञान और बहुआयामी उपयोग सीखा,
पायनियरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी प्रशिक्षणार्थियों को चार समूह में बांट कर प्रायोगिक कार्य हेतु पायनियरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत पिरामिड टॉवर बनाना ,ट्री टॉप हट ,सस्पेंशन ब्रिज, मंकी ब्रिज दिया गया जिसे प्रतिभागियो ने पूरे मेहनत और लगन से दिए गए
समय पर यह कार्य पूर्ण किया , इस शिविर में समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने प्राकृतिक आपदा एवं विषम परिस्थितियों से जीवन को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है का अध्ययन किया, साथ ही ऐस्टीमेशन कोर्स के अंतर्गत दूरी ,ऊंचाई ,चौड़ाई ,वजन गहराई ,संख्या ,समय आदि का सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान को विभिन्न विधियां से किस प्रकार ज्ञात किया जा सकता है,
सिखाया गया समस्त प्रतिभागियों ने स्काउंटिंग गाइडिंग के क्षेत्र में विशेष कोर्स कर नए अनुभव प्राप्त किये । ताकि यह प्रशिक्षण का ज्ञान बालोद जिले के सभी स्काउट गाइड को मिल सकें।
इस शिविर में प्रतिदिन रात्रिकालीन कैंप फायर का भी आयोजन किया गया जिसमें शिविर के सभी प्रतिभागियों ने अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया ।इस पांच दिवसीय शिविर में राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय टीकेएस परिहार ,सरिता पांडे , जिला शिक्षा अधिकारी जिला दुर्ग अभय जायसवाल, संयुक्त संचालक स्वामी जी का भी आगमन विशेष अतिथि के रूप में हुआ। इस शिविर को सफल बनाने में सहायक शिविर संचालक के रूप में फनेंद्र लोधी ,शफीक मोहम्मद खान ,प्रेमलता चंद्राकर, नेहा राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा । यह कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्राचार्य अरुण कुमार साहू , एव समस्त स्टॉफ के साथ साथ भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुसतकर , जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर ,जिला अध्यक्ष सुभाष पुसतकर ,जिला शिक्षा अधिकारी जिला बालोद मुकुल के पी साव ,जिला सचिव कन्हैया लाल गजेंद्र ,जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रेमलता चंद्राकर ,जिला कोषाध्यक्ष मिलन सिन्हा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भुवन लाल सिन्हा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सीमा साहू , सहित जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारी, जिले के समस्त विकास खण्ड सचिव, संयुक्त सचिव एवं समस्त स्काउटर एवं गाइडर ने बधाई प्रेषित की है ।