राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में 50 लोगों ने दन्त परीक्षण और स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ

अर्जुन्दा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन की शुरुआत प्रभातफेरी से की गई। इसके बाद शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने योग और परियोजना कार्य में शिविर परिसर की साफ-सफाई के कार्य में जुट गए।

इस दौरान दन्त परीक्षण शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 50 से ज्यादा ग्रामीणों और स्वयंसेवको ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई।

श्री राधाकृष्णा मल्टी स्पेशलिटी डेन्टल क्लीनिक द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर इस शिविर का आयोजन किया गया।

दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ नितेश कुमार
ने दन्त सम्बंधित मरीजों को का उपचार, सलाह और निशुल्क दवा वितरण किया।

श्री गोविन्द हॉस्पिटल रायपुर से आए डॉ सरफराज अहमद एवं भावना वर्मा मेडिकल असिस्टेंट ने स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच कर उन्हें दवाई दी और उपचार भी बताए।

बौद्धिक परिचर्चा सत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक कौशल गजेन्द्र ने नशा मुक्त समाज के लिए नशा से दूर करने के विषयों पर बच्चों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार प्रजापति एवं पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वयंसेवक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page