स्कूल प्रबंधनों को बजरंग दल की चेतावनी, सांता क्लॉज को नहीं भारतीय सनातन को दे बढ़ावा
बालोद। बालोद जिला अंतर्गत के समस्त स्कूलों को बजरंगदल ने एक चेतावनी दी है कि अगर किसी भी स्कूलों में क्रिसमस डे के दिन अगर ज़बर्दस्ती किसी बच्चों को जोकर बनवा कर बुलवाया गया तो स्कूल प्रबंधन के ऊपर कार्यवाही होगी। बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश सेन ने कहा अक्सर देखा जाता है कि क्रिसमस डे के दिन स्कूलों में इवेंट करवाया जाता है और बच्चों को जोकर बनवा कर बुलाया जाता है। आप को यह बता दें कि यह किसी सांता का नहीं बल्कि संतो का देश है। पर अक्सर बच्चों के मन को विपरीत असर देखने को मिलता है जिसके कारण बच्चे हमारी संस्कृति की जानकारी से वंचित हो रहे हैं एवं अभी कुछः समय पूर्व तिलक और कलावा पहन कर आने वाले बच्चों को भी मना किया जा रहा था व कलावा कटवा दिया जा रहा था। जिसपर बजरंगदल ने विरोध कर समझाईश दी थी। अतः इन सब को ध्यान में रखते हुए यह सूचना सभी स्कूल प्रबंधको के लिए प्रेषित किया गया है और उल्लंघन करते पाए जाने पर समस्त हिंदू संगठनो द्वारा कड़ी कार्यवाही हेतु तैयार रहेंगे।