सड़क हादसे में तीन मौत के बाद जांच में पहुंचे अफसर, बस की ओवरस्पीड बता रहे कारण, अब करेंगे ये उपाय?
बालोद। मरकाटोला घाटी के पास घटित सड़क दुर्घटना के मद्देनजर संयुक्त टीम (एनएचआई/पुलिस/परिवहन) द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य दुर्घटना का वास्तविक कारणों को जानना एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु प्रयास किया जाना था।निरीक्षण बाद मरकाटोला घाट प्रारंभ से रंबल स्ट्रीप, साइन बोर्ड लगाने आस-पास की झाड़ियो की सफाई कराने का निर्णय लिया गया है। 22 दिसंबर को बस एवं ट्रक में हुई घटित भीषण सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर शनिवार को एनएचआई/पुलिस/परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के वास्तविक कारणों को जानना एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक प्रयास किए जाना है। निरीक्षण में पाया गया की दुर्घटना का वास्तविक कारण बस ड्रायवर द्वारा ओव्हरस्पीड़िग वाहन चलाने से दुर्घटना घटित हुई है। भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त टीम द्वारा निर्णय लिया गया कि घटनास्थल मरकाटोला घाटी के प्रारंभ से NHAI द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार तीन से चार स्थानों में रंबल स्ट्रीप लगाएं जाएंगे। जिससे ओव्हरस्पीडिंग में कमी लायी जा सके। घटनास्थल एवं आस-पास संकेतक बोर्ड, गति नियंत्रक बोर्ड लगाए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आस पास के झाड़ियों की साफ-सफाई भी किया जाना है। संयुक्त टीम (पुलिस/परिवहन/एनएचआई) विभाग के द्वारा एन एच-30 मार्ग में चिन्हांकित 03 ब्लैक स्पॉट जगतरा, बालोदगहन एवं चिटौद में जाकर ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाने का निर्णय लिया गया ।
संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान NHAI राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 विभाग से श्री वैभव गोयल प्रबंधक तकनीकी धमतरी, श्री प्रकाश अग्रवाल इंजीनियर, श्री अरूण कुमार मिश्रा रोड़ ठेकेदार मेसर्स बारश्रीक रायपुर, पुलिस विभाग से श्री बोनीफॉस एक्का अनुविभागीय अधिकारी गुरूर, निरीक्षक श्री शिशुपाल सिन्हा थाना प्रभारी पुरूर, निरीक्षक श्री भानुप्रताप साव थाना प्रभारी गुरूर, परिवहन विभाग से श्री प्रकाश रावटे जिला परिवहन अधिकारी बालोद, श्री जयप्रकाश साहू, श्री रविकुमार साहू, श्री तारेश हिरवानी, यातायात बालोद से सउनि श्री सुंदर सिंह मंडावी, श्री चेतन सोनकर, iRAD डिस्ट्रीक रोल आउट मैनेजर श्री टिकेश्वर देशमुख उपस्थित रहें।
बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुरूर पुलिस ने उक्त हादसे में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें प्रार्थी राजेश सिंह हैं। जो एन.एच.ए.आई. धमतरी, बालोद, कांकेर में प्राईवेट सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत् हैं उन्होंने पुलिस को बताया दिनांक 22.12.2023 को एन एच 30 मार्ग मरकाटोला घाटी नया रोड में दोनो तरफ उंची पहाडी होने से रोड पर पत्थर गिरते रहता है। जिसका मरम्मत का कार्य करने के लिए सुबह अपने टीम वर्करो के साथ मेन रोड को बंद कर, आने जाने के लिए पुराने रोड को चालू कर, नया रोड पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे जह पर पहले से मरकाटोला घाटी पुराना रोड किनारे बांयी ओर मोड के पास ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी ए 8751 पलटी हुई थी, जिसमें रायुपर से जगदलपुर कि ओर जा रही महेन्द्रा बस क्रमांक सीजी 07 ई 1485 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सुबह करीबन 09.00 बजे पहले से पलटी हुई ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी ए 8751 को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। एक्सीडेन्ट करने से महेन्द्रा बस क्रमांक सीजी 07 ई 1485 में सवार 1. ललित कुमार साहू पिता सोनाराम साहू उम्र 45 साल साकिन रत्नाबांधा थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ0ग0), 2. संजय रकटाटे पिता स्व0 पंडरी राव रकटाटे उम्र 55 साल साकिन रामपुर वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी छ0ग0 3. मेहंदी जमा खान पिता स्व0 मुमताज अहमद उम्र 40 साल साकिन अभनपुर स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 13 थाना अभनपुर जिला रायपुर छ0ग0 को गंभीर चोंटे आने से मौके पर ही मौत हो गया है एवं बस में सवार अन्य यात्रीगण भी घायल हुए । जिन्हे एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से उपचार हेतु चारामा अस्पताल लेकर गये है तीनो शव को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं राहगिरो की मदद से एम्बुलेंस वाहन से सीएचसी गुरूर ले गये ।
संबंधित खबर