कमजोर बूढ़े और छोटे बछड़े की बिक्री पर रोक लगाने की मांग, हिन्दसेना ने दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन, तस्करी का लगाया आरोप
बालोद। हिन्दसेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने बालोद जिले के मवेशी बाजारों में होने वाले कमजोर, बूढ़े मवेशियों और छोटे बछड़े की खरीदी पर रोक लगाने की मांग की है। कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए मांग रखा गया कि करहीभदर, खेरथा मवेशी बाजार में कमजोर बुढ़े एवं छोटे बछड़े की बिक्री बंद की जाए। तरुण नाथ योगी का कहना है कि छोटे बछड़ों और कमजोर मवेशियों की आड़ में कुछ व्यापारी मवेशी तस्करी के कार्य में संलिप्त है। करहीभदर एवं खेरथा मवेशी बाजार में कमजोर बुढे एवं छोटे बछड़े को विक्रय हेतु उक्त बाजार में लाया जा रहा है। जबकि इन दोनो का खेती संबंधी कार्य नहीं कराया जा सकता है और न ही कृषि काम में लाया जा सकता है। ऐसे में बाजार में बिक्री के बहाने ऐसे कमजोर बुढे एवं कमजोर जानवरो को बाहर बुचड़ खाने ले जाकर उनको काटकर माँस का विक्रय किया जा रहा है । ऐसे कार्य को रोकने दोनो बाजार को बैन किया जाए। ऐसा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ गौ अधिनियम के तहत कार्यवाही करने का आदेश जारी किया जाए।