4 महीने से नहीं मिला ना कुकिंग कास्ट ना मानदेय, काम बंद करने की तैयारी में स्कूल के रसोइए और संचालक समूह
मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ और संचालनकर्ता संघ करेंगे 1 जनवरी से काम बंद, कुकिंग कास्ट और मानदेय राशि के भुगतान नहीं होने से है आक्रोश, शासन प्रशासन को दे चुके अल्टीमेटम
बालोद। विगत दिनों गंगा मैया मंदिर परिसर झलमला में छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ बालोद और छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता संघ बालोद की संयुक्त बैठक रखी गई। जिसमें दोनों संघ के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की और शासन प्रशासन से निराकरण की मांग की। इस बैठक में प्रमुख मुद्दा के रूप में दोनों ही संघ द्वारा क्रमशः मानदेय और कुकिंग कास्ट की राशि 4 महीने से नहीं मिलने की बात सामने आई। जिस पर संघ के लोगों ने शासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। तो वहीं यह तय किया गया कि अगर 31 दिसंबर तक उनकी उक्त बकाया राशि नहीं मिलती है तो 1 जनवरी से दोनों संघ के लोग काम बंद करते हुए हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस संबंध में शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम भी दिया जा चुका है। बैठक में प्रमुख रूप से मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ के अध्यक्ष नुकेश कुमार सोनवानी, प्रमोद यादव, सहदेव कुंजाम ,त्रिवेणी यादव, चंचल सरकार, मंजू लता, उल्फी यादव, धन्नुराम कश्यप आदि मौजूद रहे।