प्रसूति सहायता योजना का हाल बेहाल: 1 साल से आवेदन पर मिल रहा जवाब, स्वीकृति की कार्रवाई जारी है…अब इस महिला ने उठाया आवाज!
बालोद। विगत दिनों हमने प्रसूति सहायता योजना के तहत एक ऐसे मामले को सामने लाया था जिसमें खाते में पैसा आया ही नहीं है और विभाग ने लिखित में सूचना दे दी है कि हमने 1 मई को पैसा डाल दिया था।
तो वही इस खबर प्रशासन के बाद कई ऐसे पीड़ित सामने आ गए हैं जो श्रम विभाग की नाकामियों और लापरवाही के शिकार हैं। दर्जनों केस ऐसे हैं जिनमें एक-एक साल से लोगों के पैसे नहीं मिले हैं। ऐसी ही एक महिला पूर्णिमा जोशी ने भी श्रम विभाग को घेरते हुए सवाल उठाया है कि आखिर एक साल से उनके आवेदन पर कार्यवाही चल रही है, पैसा कब आएगा।
इस संबंध में उन्होंने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है। पूर्णिमा जोशी पति चुम्मन लाल जोशी ने बताया मैं ग्राम जरवाय पोस्ट-भाठागांव आर, तहसील गुंडरदेही, जिला बालोद, छत्तीसगढ का निवासी हूं। मेरी छत्तीसगढ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल मे श्रमिक के रूप में पंजीयन हुआ है। जो कि मेरी श्रमिक कार्ड पंजीयन नंबर 491994580 है और मैने शासन की योजना के लिए आवेदन किया हू। असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना में मैने आवेदन किया है। आवेदन क्रमांक 1356281 है लेकिन 11 से 12 महीना आवेदन किए हो चुके परंतु आज तक मेरी आवेदन की जांच उपरान्त स्वीकृत किया जाए लिखा हुआ है। आज भी मैने आवेदन क्रमांक 1356281 में ऑनलाइन जाकर देखी हू। इससे यह प्रतीत होता है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना है जो श्रमिको के लिए बनाया गया है, जिसकी अभी तक आवेदन की जांच उपरान्त राशि खाता में नही आया है और श्रम कार्यालय बालोद द्वारा वर्तमान में खाता मे योजना की राशि नहीं दिया गया है। इस आवेदन क्रमांक 1356281 की जांच उपरान्त स्वीकृत कर योजना की राशि को जल्द से जल्द दिया जाये। और किस कारण से मेरी आवेदन की स्वीकृती राशि नही दिया है इसका कारण भी मुझे बताया जाए।