राज्यस्तरीय पर्वतारोहण,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पचमढी में जिला बालोद के स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया
बालोद । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्यस्तरीय पर्वतारोहण ,व्यक्तित्व विकास आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन नेशनल एडवेंचर सेंटर पचमढी मध्यप्रदेश में दिनांक 13 से 17 दिसंबर तक किया गया था।
जिसमें बालोद जिले से 08 स्काउट ,06 गाइड,एवं 02 प्रभारी सम्मिलित हुए। इस साहासिक गतिविधि शिविर में बच्चों ने कठिन परिस्थिति में जीवन यापन करने ,ठंडे स्थानों पर अपने आप को सुरक्षित रखना,पहाड़ो में पगडंडियों के सहारे ट्रेकिंग करते हुए पचमढी की प्राकृतिक सुन्दरता का अध्ययन किया,नदी ,नाले एवं पहाड़ो की सुरम्य वादियों में जीव जंतु की जीवन शैली का अध्ययन करना,जंगल मे वन्य प्राणियों के बीच रहना,तथा मनमोहक वातावरण राजेन्द्र गिरी,बी फॉल, जटाशंकर महादेव,पांडव गुफा,हांडी खो,बायसन लॉज इत्यादि स्थानों पर जाकर उन स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की , सहासिक गतिविधि में आर्चरी, रायफल शूटिंग, बोडिंग,जीप लाइन ,रॉक क्लाइम्बिंग,रैपलिंग,फन एक्टिविटी तथा राष्ट्रीय एडवेंचर सेंटर पचमढ़ी में साहसिक गतिविधि , मंकी क्रॉलिंग,टायर क्रोलिंग, बैलेंसिंग ,रोप सायकलिंग, सहित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया । इस शिविर में बालोद जिले से स्काउट -अनुराग टंडन,चाहत कुमार,कोणाल देशमुख,तुषेन्द्र कुमार ,तेजेश्वर कुमार,प्रवीण कुमार,मोक्ष कुमार,डोमेन्द्र कुमार, गाइड – धात्री देशमुख,पूनम बारले,प्रीति साहू,रेणुका मटियारा,भूपाली मानिकपुरी,श्रेया उपाध्याय एवं जिला प्रभारी के रूप में श्री चंद्रशेखर दिल्लीवार रोवर लीडर स्वा.आ.शा.उ.वि. मोहदीपाट ,(विकासखंड सचिव ) एवं श्रीमती भीमा भारती खोब्रागड़े रेंजर लीडर स्वा.आ.शा.उ.वि खल्लारी सम्मिलित हुए।इस शिविर की सफलता पर जिला मुख्य आयुक्त श्री गिरीश चंद्राकर जी ,जिला अध्यक्ष श्री सुभाष पुसतकर जी ,जिला आयुक्त स्काउट श्री मुकुल के पी साव जी (Deo),जिला सचिव श्री कन्हैया लाल गजेंद्र जी ,जिला संगठन आयुक्त श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर जी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री भुवन लाल सिन्हा जी ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती सीमा साहू जी,जिला कोषाध्यक्ष श्री मिलन सिन्हा जी सहित जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारी, जिले के समस्त विकास खण्ड सचिव एवं समस्त स्काउटर एवं गाइडर ने शुभकामनाएं प्रेषित की।