शास. पू. मा. शाला कुआगोंदी ने सर्वाधिक अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
बालोद। विकासखण्ड डौंडी अंतर्गत ग्राम कांडे में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें संकुल अंतर्गत कुल 07 शालाओं 500 बच्चों एवम 30 शिक्षकों ने भाग लिया। शुभारंभ के मुख्य अतिथि अनुसुइया उइके कुआगोंदी सरपंच , विशेष अतिथि झगनलाल यदु एवं गनपत राम रावटे थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम कांडे की सरपंच श्रीमती चंद्रलेखा पायला ने किया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें माध्यमिक वर्ग में शास. पू. मा. शाला कुआगोंदी ने सर्वाधिक अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास. पू. मा. शाला कुआगोंदी के चार विधार्थी कु. हमेश्वरी , कु. फलेश्वरी , टाकेश कुमार एवं भावेश कुमार चैंपियन खिलाड़ी के रुप में पुरुस्कृत हुए।
तीसरे दिन खेल का समापन हुआ। जिसमें भव्य समापन नृत्य शास. पू. मा. शाला कुआगोंदी के छात्राओं द्वारा किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्विनी चुरेन्द्र , विशेष अतिथि सतीश चंद्राकर , रोमन लाल साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थे। ग्राम कांडे के ग्रामीणों एवं समिति के सहयोग से खेल का सफल आयोजन हुआ।