घासीदास जयंती पर भाजपा के स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन
बालोद । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्त्व में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन आज भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी जैत खम्ब के आसपास साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा के जन्म जयंती का समाज के लोगो को बधाई देकर अपने आसपास स्वच्छता रखने का संकल्प भी दिलाया। आज हुए स्वच्छता अभियान के तहत पाण्डेपारा जवाहर पारा कांसीबन तालाब पार के आसपास नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से साफ सफाई की गई। इस दौरान मुख्यरूप से वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर महामंत्री द्वय संतोष कौशिक नरेंद्र सोनवानी अमित चोपड़ा विनोद जैन कमलेश गौतम दीपक देवांगन राज सोनी दयालराम सुरेंद्र कुमार जोहन राम सहित अनेक लोग उपस्थित थे।