गुरु घासीदास बाबा ने मनखे – मनखे एक समान का संदेश दिया : कुंवरसिंह निषाद

देवरीबंगला। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर ग्राम फुलसुंदरी मे क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री निषाद ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया। विधायक निषाद ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी और अनुकरणीय है। घासीदास जयंती कार्यक्रम में डाॅ. नरेंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीबार, महामंत्री संजीव चौधरी,केजूराम सोनबोईर, समाज प्रमुख बिसेलाल बांधव, हिरौंदीबाई कोरेटिया, शकून गजभिए, सरिता भारद्वाज, रोहिणी साहू, भूषण मारकंडे, पुरोहितदास साहू, उपसरपंच परदेसी मारकंडे, झाड़ूराम, धरमदास, विद्याधर एवं बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page