करहीभदर संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता ग्राम चिरईगोडी में संपन्न
बालोद। संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता संकुल करहीभदर का खेल ग्राम चिरईगोडी मे 16 व 17 दिसंबर को नोडल अधिकारी एसी. नायक व संकुल समन्वयक अश्वनी सिन्हा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें संकुल के आठ शालाओ प्राथमिक शाला मुजगहन, अमोरा, करहीभदर, चिरईगोडी, शारदा विद्यापीठ, माध्यमिक शाला करहीभदर, अमोरा, शारदा विद्यापीठ से 500 प्रतिभागी बच्चे शामिल हुए। जहां विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुवा। विजेता टीम प्राथमिक विभाग के खो-खो मे चिरईगोडी, कबड्डी बालक वर्ग में-करहीभदर, बालिका वर्ग में शारदा विद्यापीठ, रिलेरेस मे चिरईगोडी प्रथम रहे। इसी तरह माध्यमिक विभाग के खो-खो मे अमोरा, कबड्डी बालिका वर्ग में मा. शा. करहीभदर, बालक वर्ग में शारदा विद्यापीठ प्रथम रहे। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीण अध्यक्ष खिलूनंद साहू, कोषाध्यक्ष अलख राम साहू,माधो राम साहू, तातू पटेल, सरपंच खिलावन साहू, लोकेश साहू,पेमीन साहू (अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति) ,दयालू यादव,दूज राम सार्वा, होरी लाल,तुलेश, तुलेश्वर निषाद, डेविड साहू,गजेन्द निषाद, समीर साहू,युनील साहू,दुष्यंत साहू समस्त ग्रामवासियो का विशेष सहयोग रहा।