साल्हेटोला में तीन दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न, गैंजी के बच्चों ने मारी बाजी

बालोद। तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता ग्राम साल्हेटोला में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई। जिसमें 10 प्राथमिक शालाओं तथा 6 माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें प्राथमिक शाला गैंजी तथा पूर्व माध्यमिक शाला गैंजी दोनों शालाओं के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद,योग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। शाला की इस उपलब्धि के लिए शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय चेतन लाल राणा एवं हेमचंद धनकर, उपाध्यक्ष मंजूलता कौमार्य, सरपंच सावित्रीबाई जगनायक, उप सरपंच हरीश निर्मलकर, तथा शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों,पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधानपाठिका वेद बाई ठाकुर, प्राथमिक शाला की प्रधानपाठिका शहनाज बेगम,श्रीएम एल गावडे, श्री मेघनाथ रावटे, श्रीमती रेखा देवांगन, श्रीमती राधा जगनायक,श्री रामलाल ठाकुर, श्री राजकुमार रावटे, श्रीमती मुनमुन सिन्हा ,द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई प्रेषित की गई। बच्चों को परिक्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई। हेमचंद धनकर ने शाला की इस उपलब्धि के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के परिश्रम एवं मार्गदर्शन की प्रशंसा की।

You cannot copy content of this page