गुण्डरदेही परियोजना के विभिन्न ग्रामों में किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

महिलाओं ने ली अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ, रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर एवं नारे लिखकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत सोमवार 23 अक्टूबर को महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिले के गुण्डरदेही परियोजना के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस दौरान महिलाओं एवं ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर एवं नारा लेखन कर आम लोगों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी दिया।