अरौद में नम आखों सें माता रानी को दी विदाई, विभिन्न गावों मे विसर्जन का दौर देर शाम तक चली

बालोद। ग्राम अरौद में समस्त ग्रामवासी एवं नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में विराजित मां दुर्गा के प्रतिमा को विसर्जन हेतु ग्राम के गलियों को भ्रमण करते हुए डांग डोरी जस गायन करते हुए ग्राम वासियों के द्वारा शीतला माता तालाब में विसर्जन किया गया।

ग्रामीण पुरानिक देशमुख ने बताया की नौ दिनों तक माता रानी की सेवा मे युवा साथी एवं समिति के सदस्य सेवा मे अपनी सहयोग दिये।

जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्तिमय माहौल मे जय अम्बे जय गौरी की गुंज दिनभर गूंजती रही।

You cannot copy content of this page