भोइनापार में अष्टमी पर किया गया महाप्रसादी भंडारा का आयोजन
बालोद। सरस्वती समिति के सदस्यों द्वारा सरस्वती पूजा अर्चना कर ग्रामीणों. एवं भक्तगण राहगीरों खीर पूड़ी खिलाई गई। समिति द्वारा महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया समिति के अध्यक्ष खिलावन साहू चित्रकांत साहू, शेखलाल साहू,सोहन साहू, प्रवीण साहू, राकेश साहू, घनश्याम साहू, एवं समिति के सदस्य गण कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी योगदान दे रहे है ।