मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

छात्र-छात्राओं के निबंध प्रतियोगिता के अलावा, रैली निकालकर मतदान करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत आज जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के निबंध लेखन प्रतियोगिता के अलावा बाल विकास परियोजना बालोद के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकालकर विधानसभा आम निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज शासकीय कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, शासकी नवीन महाविद्यालय घोटिया, शासकीय महाविद्यालय गुरूर, शासकीय महाविद्यालय खेरथा, शासकीय मदन लाल साहू महाविद्यालय अरमरीकला के अलावा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटगांव विकासखण्ड गुण्डरदेही,

शासकीय हाई स्कूल देवारभाट विकासखण्ड बालोद, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोंहगाटोला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरी विकासखण्ड बालोद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेली, शासकीय हाई स्कूल बागतराई में विद्यार्थियों का निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

You cannot copy content of this page