हर्षवीर कसार ने दिया शिवसेना से इस्तीफा

बालोद। बालोद जिला शिवसेना के विभिन्न पदों पर रह चुके पुराने शिव सैनिक हर्षवीर कसार ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है। वे शिवसेना के जिला सचिव, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं व वर्तमान में जिला कोर कमिटी के सदस्य थे। हर्षवीर कसार ने संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना काफी योगदान दिया था परंतु अचानक उनका पार्टी से इस्तीफा देना सोंच का विषय है हर्षवीर कसार ने वार्ता के दौरान बताया कि उनके द्वारा संगठनहित में अनेक कार्य किया गया इन्होंने धर्मांतरण कराने वालों का जम कर विरोध किया था अनेक बेरोजगारों के हक़ के लड़ाई में उनके कंधे से कंधा मिला कर चले परन्तु आज अचानक वे संगठन से इस्तीफा दे रहे है उनका कहना है कि उनका लक्ष्य राजनीति करना नही अपितु सेवा करना है और जहाँ उन्हें विचारधारा में लोभ दिखे वहाँ वह रहना पसंद नहीं करते हर्षवीर कसार के इस्तीफे के पीछे कई कारण हो सकते है परंतु उन्होंने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है ।

You cannot copy content of this page